उज्जैन ।  इंदौर रोड स्थित मेघदूत ढाबे पर मंगलवार रात को कुछ लोग शराब पी रहे थे। उसी दौरान एक व्यक्ति ने 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इससे ढाबे पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और फायर करने वाले लोगों को थाने ले गई थी। मगर दो दिन बाद भी पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर रोड पर स्थित एक गार्डन में आयोजित विवाह समारोह में राजगढ जिले के ब्यावरा निवासी सरपंच महेश दांगी व अन्य लोग शामिल होने के लिए आए थे। जहां से वह मेघदूत ढाबे पर शराब पीने के लिए गए थे। उसी दौरान एक व्यक्ति के पास लाइसेंसी बंदूक थी। इसमें कारतूस अटकने के कारण उसने शराब के नशे में ही हवाई फायर कर दिया। इससे ढाबे पर हड़कंप मच गया। गोली चलने की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फायर करने वाले लोगों को थाने ले गई थी। पुलिस ने दो दिन बाद भी मामले में केस दर्ज नहीं किया। जबकि कुछ दिन पूर्व ढाबे के कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों पर रंगदारी करने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जुलूस निकाल दिया था।

ढाबे पर खुलेआम हो रही शराब खोरी

मेघदूत ढाबे पर खुलेआम शराब खोरी हो रही है। मगर इसके बाद भी अब तक पुलिस व आबकारी विभाग ने कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है। जबकि आए दिन ढाबे पर विवाद की स्थिति बनती है।