डिंडौरी ।    करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बुधवार को कलेक्टर के आगमन की सूचना पर भोर से ही सरकारी अमला सड़कों पर सक्रिय नजर आया। कलेक्टर विकास मिश्रा जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर सुबह साढ़े 6 बजे ही कस्बा के चौराहे पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों से रुबरु होकर अलग अलग मुद्दों पर देर तक बातचीत करते रहे। इस दरमियान कस्बावासियों ने दमेहड़ी मार्ग में चौराहे से ठाकुर देव मंदिर तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण, भलखोहा मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण,आवास योजना से लाभ दिलाने की मांग की। इसी तरह नलजल योजना से खुले चेंबर के अंदर तथा आसपास फैलने वाली गंदगी को शिकायती लहजे में बताया और साफ सफाई नहीं कराए जाने की बात कही। कस्बावासियों की समस्या को सुनकर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि मुझे समय दें अवश्य कुछ किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने आठवीं कक्षा के छात्र ब्रजेश परस्ते के कंधे पर हाथ रखकर पढ़ाई तथा स्कूल के बारे में पूछताछ किया। उन्होंने चौराहे की गंदगी देखकर यह भी कहा कि यहां के लोग भी अधिक गंदगी करते हैं। कलेक्टर हाइवे के बीच में खड़े लोगों को बारबार सड़क से हट जाने का हिदायत देकर सड़क से बाहर हो जाने का हिदायत दे रहे थे। गौरतलब हैं कि जिले के प्रशासनिक मुखिया के सहज अंदाज में मिलने और बात करने के अंदाज से कस्बावासियों में उत्साह देखा गया। गोरखपुर के बाद कलेक्टर बैगा चक क्षेत्र छत्तीसगढ़ से लगे हुए गांव के भ्रमण करने भी सुबह ही पहुंच गए। यहां चौपाल लगाकर उनके द्वारा लोगों से लोगों की शिकायतें सुनी जा रही है।