मुरैना ।  मुरैना के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेशचंद्र गर्ग, केएस ऑयल मिल्स के यहां ईडी ने छापा डाला है। ईडी की दो टीमों ने एक साथ जीवाजी गंजी स्थित रमेश चंद्र गर्ग के आवास और हाईवे किनारे स्थित केएस ऑयल मिल्क प्लांट पर छापा मारा है। दोनों परिसरों को पूरी करें अपने कब्जे में लेकर टीमें दस्तावेजों की तलाश में जुटी है। रमेश चंद्र घर के कर्मचारी व मौके पर मिले लोगों के मोबाइल तक जप्त कर लिए है। उनके घर में ना तो किसी को अंदर आने दिया जा रहा, नहीं अंदर मौजूद लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा। टीम सुबह चार बजे कार्रवाई के लिए पहुंची और घर को घेर लिया। हालांकि अभी इस कार्रवाई को लेकर न तो ईडी टीम के सदस्य बोल रहे हैं और न ही अन्य कोई जानकारी मिल रही है। उल्लेखनीय है कि एक समय में मस्टर्ड ऑयल के किंग रही केएस ऑयल्स व उसके चेयरमैन रमेशचंद्र गर्ग के यहां पहले भी इनकम टैक्स सहित अन्य विभागों की कार्रवाई हो चुकी है। उस कार्रवाई के बाद से लेकर अभी तक केएस आयल्स बंद है।