इस्लामाबाद : आईएसआई (ISI) के पूर्व प्रमुख और पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों में से एक, लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने मंगलवार को अपनी सेवानिवृति को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे समय से पहले रिटायरमेंट ले लेंगे। जनरल फैज हामि  के इस फैसले के पीछे उनकी नाराजगी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त नहीं होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है।

डॉन अखबार ने सहयोगी  मीडिया आउटलेट डॉनन्यूज टीवी के हवाले से बताया कि बहावलपुर कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट-जनरल हामिद ने देश के सेना प्रमुख के रूप में नहीं चुने जाने के बाद जल्दी सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनरल हामिद ने अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है। सेना प्रमुख जनरल मुनीर के मंगलवार को कार्यभार संभालने के बाद होने वाली नई पोस्टिंग से पहले अधिकारियों ने उनका इस्तीफा पहले ही स्वीकार कर लिया है।