खंडवा ।  खंडवा जिले का जल पर्यटन केंद्र हनुमंतिया सातवें जल महोत्सव के लिए सज चुका है मंगलवार को दो महीने चलने वाले जल महोत्सव का पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने किया। वे करीब ढाई घंटा देरी से यहां पहुंची। मंच पर कन्या पूजन के बाद दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पर्यटक विकास निगम के टूरिस्ट सेंटर के अलावा सनसेट डिजर्ट इवेंट कंपनी के बोट क्लब में वाटर बेस्ड एडवेंचर गतिविधियां होगी।

पर्यटकों से गुलजार रहेगा शहर

जल पर्यटन क्षेत्र में मिनी गोवा के नाम से देशभर में प्रसिद्ध हनुवंतिया दो महीने तक पर्यटकों से गुलजार रहेगा। पहले इस जल महोत्सव का शुभारंभ 28 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करने वाले थे लेकिन अब इसका शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने किया।

महोत्सव में होंगे कई आकर्षण

जल महोत्सव का प्रमुख आकर्षण फ्लाइंग इंफ्लेटेबल बोट, फ्लोटिंग वेलनेस स्पा और 104 स्विस टेंट की सिटी होंगी। साथ ही स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग जिप साइकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हाट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग सहित विभिन्ना एडवेंचर गतिविधियां पर्यटकों को रोमांच से भर देंगी। यहां केरल के प्रसिद्ध करैली समूह द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी। 31 दिसंबर की शाम उत्सवी माहौल के अलावा यहां टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग भी प्रस्तावित है।