सागर ।  सागर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा को तुरंत ही डफरिन अस्पताल में ले जाया गया, जहां महिला ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। उन्हें डाक्टरों की निगरानी में उन्हें रखा गया है। जानकारी के अनुसार सागर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात फोन पर सूचना मिली कि जम्‍मूतबी-दुर्ग एक्‍सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर एस 5 में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। महिला अपने पति और देवर के साथ बिलासपुर जा रही थी। रात करीब 2.45 बजे सागर स्टेशन ट्रेन के पहुंचने पर रेलवे पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा महिला को ट्रेन से स्टेशन पर प्लेटफार्म में उतारा गया। जहां ट्रेन का इंतजार कर रहीं दूसरी महिला यात्रियों की मदद से प्लेटफार्म पर ही महिला के प्रसव की व्यवस्था की गई। कुछ ही देर में महिला ने प्लेटफार्म पर ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला को बेहोशी हालत में जिला अस्पताल से बुलाई गई जननी एक्सप्रेस से नवजात शिशु सहित डफरिन अस्पताल ले जाया गया। महिला ने वहां कुछ देर बाद एक और बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि महिला छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले की है। इसका नाम लक्ष्मी 30 वर्ष पति लकेस कश्यप है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार अहिरवार का कहना है कि सागर के प्लटफार्म पर बैठीं अन्य महिलाओं ने प्रसव में मदद की। उन्होंने तत्काल साड़ियों का घेरा बनाया व प्रसव कराया। महिला के पति ने त्‍वरित मदद के लिए सागर रेलवे स्‍टेशन के स्‍टाफ व अस्‍पताल प्रबंधन का आभार व्‍यक्‍त किया है।