सेंसर बोर्ड ने अर्जुन कपूर की फिल्म में काटे कुछ सीन, जानें कितने घंटे की है मूवी
थियेटर्स में इन दिनों विक्की कौशल की छावा ने धाक जमा रखी है. छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं इस शुक्रवार 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस फिल्म की लेंथ कितनी है, रेटिंग क्या है और सेंसर बोर्ड ने कितने कट्स लगाए हैं, आपको बताते हैं.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. सेंसर बोर्ड की एक्जामिनिंग कमेटी ने एक विजुअल हटाने को भी कहा है. साथ ही, तीन डायलॉग में भी कट लगाए हैं और रिलीज से पहले रिप्लेस करने के लिए कहा है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में तीन कट्स
- इस फिल्म में 'मोजी जी' शब्द को सेंसर बोर्ड ने 'द गर्वमेंट' से रिप्लेस करने के लिए कहा है.
- वहीं, 'हरयानवी' शब्द को 'एक गैंग' से रिप्लेस कराया है.
- फिल्म से 'वुमन हैंड गेस्टट विजुअल को बदलने के लिए कहा है.
खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म में महिलाओं के सेंसुअल ऑडियो को 50% कम कर दिया जाए. ये सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है जिसमें अर्जुन कपूर जब रकुल प्रीत की नेक पर किस करते हैं तो वो सेंसुअल आवाज निकालती हैं, ये देखकर भूमि को जलन होती है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली रेटिंग
इन सभी बदलावों में के बाद मेरे हसबैंड की बीबी को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ रेटिंग दी है. ये एक नई रेटिंग है जिसे सेंसर बोर्ड ने नवंबर 2024 में इंट्रोड्यूस किया था. इससे पहले स्काई फोर्स को भी ये रेटिंग मिली थी.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म की लेंथ
सेंसर बोर्ड 17 फरवरी को ही सर्टिफिकेट मेरे हसबैंड की बीवी के मेकर्स को भेज दिया है. सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म की लेंथ 143.44 मिनट की है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये फिल्म दो घंटे 23 मिनट और 44 सेकेंड की है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म की एक टिकट के साथ दूसरा फ्री
'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रेजेंस से 'मेरे हसबैंड की बीवी' के मेकर्स डरे हुए हैं. फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने पहुंचें इसके लिए मेकर्स ने एक टिकट के साथ दूसरा फ्री देने का ऐलान किया है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' की रिलीज डेट
फ़ेमस स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी इस फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. जैकी भगनानी ने इसे प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प ये है कि फिल्म की लीडिंग लेडी रकुल प्रीत जैकी की वाइफ हैं. फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है और इसी दिन इस कपल की वेडिंग एनिवर्सरी भी है.