भोपाल के होटल में बगैर अनुमति चल रहा था अहाता, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
भोपाल । जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने शनिवार सुबह बावड़िया कलां ब्रिज के पास (ईश्वर नगर) में स्थित एक ढाबा/होटल के अतिक्रमण को हटाने की कर्रवाई की है। यह होटल बिना किसी अनुमति के संचालित हो रहा था और इसमें ग्राहकों को शराब परोसने जैसी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
इसके पूर्व भी ढाबा/होटल संचालक को नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा अनेक बार नोटिस जारी किए जा चुके थे। हाल ही में अमूल्या गार्डन नामक इस होटल में आबकारी की टीम ने छापा मारकर अवैध शराब बेचने और लोगों को पिलाने के मामले में प्रकरण भी दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि अम्या कुमार दत्ता (दिल्ली निवासी) की जमीन को किराए पर लेकर अमूल्या गार्डन में संचालक विजय कुमार मिश्रा रेस्टोरेंट/ढाबा चला रहा था। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।