50MP कैमरा और 5,000mAh बैटरी वाला Moto G14 नए अवतार में होगा पेश
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक बजट रेंज स्मार्टफोन Moto G14 लॉन्च किया था। इस फोन को Moto G13 के सक्सेसर के रूप में लाया गया था। Moto G14 को कंपनी ने स्टील ग्रे और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया था। इसी कड़ी में कंपनी अब यूजर्स के लिए इस फोन को दो नए कलर के साथ पेश करने जा रही है।
दरअसल, मोटोरोला अपने यूजर्स के लिए Moto G14 को Butter Cream और Pale Lilac कलर ऑप्शन के साथ ला रहा है। कंपनी ने Moto G14 को लेकर नए अपडेट की जानकारी एक्स हैंडल ( पूर्व में ट्विटर) पर दी है। नए कलर ऑप्शन के साथ फोन को 24 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि ग्राहक Moto G14 को नए कलर ऑप्शन के साथ फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कीमत को लेकर जानकारी मिली है कि फोन 9,999 रुपये में ही खरीदा जा सकेगा।
Moto G14 के स्पेसिफिकेशन
Moto G14 को 6.5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ लाया गया है।
इस फोन को कंपनी ने Unisoc T616 चिपसेट के साथ पेश किया है।
Moto G14 को 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है। फोन में 2MP मैक्रो रियर कैमरा मिलता है।
फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।
Moto G14 को 5,000mAh बैटरी के साथ लाया गया है। फोन को 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ लाया गया है।
फोन को Dolby Atmos सपोर्टेड डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ लाया गया है।
Moto G14 को IP52 रेटिंग के साथ लाया गया है।