बड़वानी ।   केंद्रीय जेल में बंद बंदियों के लिए गायत्री परिवार के सहयोग से 09 दिवसीय राम नाम लेखन एवं बंदियों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार से किया गया। इस कार्यक्रम में राम नाम लेखन के जरिये, जेल में निरूद्ध बंदियों को तनावमुक्त बनाते हुए ईश्वर के प्रति उनमें आस्था और विश्वाश जागृत करना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य रहा। साथ ही जेल में चल रहे साक्षरता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिये राम नाम लेखन के द्वारा बंदियों में अक्षर ज्ञान एवं लेखन के प्रति रूचि उत्पन्न करतें हुए शिक्षा के प्रति जागरूक बनाने का एक सफल प्रयास भी होगा ।

जेल का अन्य स्टॉफ भी रहा मौजूद

बंदियों के लिए किए जा रहे इस कार्यक्रम में पूर्व जिला समन्वयक गायत्री परिवार के गोपाल कृष्ण प्रजापति, प्रमुख चेतना केन्द्र पिचोड़ी मंशाराम अवास्या, पूर्व प्रांतीय प्रतिनिधि जिला संयोजक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा महेन्द्र भवसार, ट्रस्टी गायत्री परिवार शक्तिपीठ रेखा पुरोहित एवं ममता तोमर के विशेष आतिथ्य में हुआ। तो वहीं कार्यक्रम में जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी, जेल उप अधीक्षक कुसुमलता डावर एवं सहायक जेल अधीक्षक राधेश्याम वर्मा के साथ ही जेल का अन्य स्टॉफ सहित निरूद्ध बंदी भी मौजूद थे।