ब्रोकरेज हाउस ने मल्टीबैगर स्टॉक को किया रीरेट, 30% की बढ़त का अनुमान
शेयर: मार्केट में ऊपरी लेवल से करेक्शन आया है और इस दौरान कई स्टॉक अच्छी वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं.भारत फोर्ज ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे घोषित किये जिसके बाद उस पर कुछ बिकवाली का दबाव आया. पिछले कुछ माह में इस स्टॉक में अच्छा खासा करेक्शन हुआ है और ब्रोकरेज हाउस अब इसमें निवेश की संभावना देख रहे हैं|ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड बीएसई 100 स्टॉक को लेकर उत्साहित है. इस स्टॉक में साल दर साल 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. इसके अलावा यह स्टॉक में पिछले छह महीनों में 31.17 प्रतिशत की गिरावट आई है|
Bharat Forge Ltd के शेयर शुक्रवार को 1,077.65 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 51.49 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 122% है और यह अब भी मल्टीबैगर स्टॉक है. भारत फोर्ज ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजों की घोषणा की है, जिसमें बताया गया है कि उसके EBITDA में मामूली गिरावट आई है|ब्रोकरेज हाउस इनक्रेड को भारत फोर्ज के स्टॉक में 30 प्रतिशत की उछाल की संभावना दिख रही है. इनक्रेड ने 13 फरवरी की अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत फोर्ज का स्टैंडअलोन 3QFY25 EBITDA 8% साल दर साल और 3% qoq घटकर 6 बिलियन रुपये हो गया, जो हमारे अनुमान से 2% कम और ब्लूमबर्ग या बीबी सर्वसम्मति अनुमान से 9% कम है|
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि कंपनी का पीएटी तिमाही दर तिमाही स्थिर रहा और सालाना आधार पर 12% की गिरावट के साथ 3.5 रुपये रहा, जो हमारे अनुमान से 7% कम है. यूरोपीय परिचालन में मौसमी कमजोरी के कारण कंसोलिडेट यूनिट ने पीएटी में सालाना आधार पर 15% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 12% की गिरावट दर्ज की, जो 2.1 बिलियन रुपये रहा. इनक्रेड ने कहा कि हम स्टॉक पर अपनी एडीडी रेटिंग दोहराते हैं और डीसीएफ आधारित टारगेट प्राइस 1,407 रुपये (पहले 1,622 रुपये) तय किया है. 1,076 रुपये के वर्तमान प्राइस के साथ ब्रोकरेज का यह अनुमान 30.8 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है|
भारत फोर्ज शेयर प्राइस हिस्ट्री
पिछले बंद के अनुसार भारत फोर्ज के शेयर की कीमत पिछले पांच वर्षों में 122 प्रतिशत बढ़ी है और पिछले दो वर्षों में 23 प्रतिशत का सकारात्मक रिटर्न दिया है. इस बीच पिछले छह महीनों में भारत फोर्ज के शेयरों में 31.17 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले तीन महीनों में भारत फोर्ज के शेयरों में 18.87 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले दो हफ्तों में 11 प्रतिशत का सुधार देखा गया है|