टीवी का मोस्ट पॉपुलर क्विज बेस्ड गेम शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीज़न भी खूब सुर्खियों में हैं. फिलहाल शो में कुछ हफ्तों से स्पेशल केबीसी जूनियर्स वीक होस्ट किया जा रहा है. इस हफ्ते के सोमवार और मंगलवार के एपिसोड में महेंद्रगढ़, हरियाणा के 12 साल के मयंक हॉट सीट पर पहुंचने में कामयाब रहे. मयंक ने इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए तमाम सवालों के सही जवाब दिए और इसी के साथ मयंक ने 1 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे कम उम्र के प्रतियोगी बनकर इतिहास रच दिया. हालांकि मयंक 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाये. चलिए यहां जानते हैं मयंक से 1 करोड़ के लिए कौन सा सवाल पूछा गया था?

क्या आप जानते हैं मयंक से पूछे गए एक करोड़ के सवाल का सही जवाब? 

अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचकर आठवीं क्लास में पढ़ने वाले मयंक जरा भी नहीं घबराए. 12 साल के मयंक ने होस्ट अमिताभ द्वारा पूछे सभी सवालों के सही जवाब दिए. मयंक के नॉलिज और शॉर्प माइंड  ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन को भी काफी इंप्रेस किया सभी सवालों के सही जवाब देकर मयंक 1 करोड़ के सवाल पर पहुंच जाते हैं. अमिताभ बच्चन द्वारा मयंक से एक करोड़ की धनराशि के लिए पूछा गया सवाल ये था –

प्रश्न:- किस यूरोपीय मानचित्रकार को वो मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए मालद्वीप को 'अमेरिका' नाम दिया गया था?

ऑप्शन:-

अब्राहम आर्टेलियस
जेरार्डस मर्केटर
जियोवन्नी बटिस्टा एग्रीसी
मार्टिन वाल्डसीमुल्लर

मयंक के ज्ञान से अमिताभ बच्चन भी हुए इंप्रेस

इस सवाल पर मयंक थोड़े कंफ्यूज नजर आते हैं. वे जवाब को लेकर श्योर नहीं होते हैं और फिर मयंक अपनी बची हुई लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद मयंक एक करोड़ के सवाल के जवाब में ऑप्शन D चुनते हैं, यानी मार्टिन वाल्डसीमुल्लर. मयंक का ये जवाब एकदम सही साबित होता है और इसी के साथ बिग बी अनाउंस कर देते हैं आपका जवाब सही है और आप एक करोड़ जीत गएहै. 14 साल के मयंक द्वारा 1 करोड़ जीतने पर अमिताभ बच्चन भी खुशी से फूले नहीं समाते हैं और वे केबीसी के मंच पर मयंक को गले लगा लेते हैं