अरुणाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस साल जनवरी से अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत जारी करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस घोषणा की जानकारी दी। डिप्टी सीएम चौना मीन ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल पर बताया कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस मई से अपने सामान्य मासिक वेतन के साथ तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ अतिरिक्त डीए और डीआर दिया जाएगा।
मीन के पास वित्त, योजना और निवेश विभाग भी हैं। मीन ने ट्वीट किया, "इस साल जनवरी से अप्रैल तक के चार महीने के एरियर का भुगतान कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नकद में किया जाएगा।" बता दें कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2022 को अपने कर्मचारी के लिए डीए में 3% की बढ़ोतरी का उसे 31 फीसदी से 34 फीसदी करने की घोषणा की थी, जो इस साल जनवरी से प्रभावी है।