भोपाल । राज्य विधानसभा में प्रदेश के वनमत्री विजय शाह ने प्रश्नकर्ता  सदस्य को आश्वस्त किया कि विधानसभा में गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर पंद्रह दिन के अंदर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। यह मामला छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने उठाया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पहले तो मुझे और मेरे परिवार को अतिक्रमणकारी बता दिया, बाद में निर्दोश बता दिया गया। ऐसी भ्रामक एवं गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई एकड़ ऐसी जमीन है, जो निजी है, उसे वन विभाग अपनी बताता है। विधानसभा अध्यक्ष ने वन मंत्री विजय शाह से कहा- आपके अधिकारियों ने अलग-अलग जवाब दिए हैं, यह ठीक नहीं है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि जमीन के जो पट्टे निरस्त हुए हैं, उनकी गंभीरता से जांच की गई है। छतरपुर विधायक ने कहा कि निजी भूमि भूमि के 84 सवाल अब तक विधानसभा में आए हैं। विधायक ने कहा कि प्रदेशभर में 62 वन मंडल हैं, लेकिन जानकारी सिर्फ 29 मंडलों की ही दी गई है। विधायक ने कहा कि अधिकारियों पर कब तक कार्रवाई होगी? यह आश्वासन चाहता हूं। वन मंत्री ने कहा- यदि किसी अधिकारी ने गलत जवाब दिए हैं, तो 15 दिन में सख्त कार्रवाई करेंगे। जवाब से असंतुष्ठ श्री चतुर्वेदी ने कहा कि विधानसभा को गुमराह करने वाले ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कार्र्वाई की जाना चाहिए।