एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साझा किया पुराना किस्सा
अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। हमेशा की तरह इस सीरीज में भी सुष ने शानदार अभिनय किया है। इसमें एक्ट्रेस ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का रोल अदा किया है। बता दें कि इस सीरीज की रिलीज से पहले सुष्मिता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें हार्ट अटैक आया था। करियर से अलग बात करें तो सुष ने शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने दो बेटियां गोद ली हैं। अपनी दोनों बेटियों से उनकी बॉन्डिंग बहुत शानदार है। एक्ट्रेस ने बेटियों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी, बल्कि बेटी के लिए उन्होंने करियर से समझौता तक किया है। हाल ही में सुष ने खुद इस बात का जिक्र किया।
हाल ही में सुष्मिता ने उस दौर को याद किया जब उनका सफल करियर खत्म होने के मोड़ पर आ चुका था। सुष्मिता सेन ने वह किस्सा बताया जब उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि उनकी बेटी रेने थी। उन्होंने बताया कि कम उम्र में कामकाजी मां बनने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें मशहूर स्टार्स अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ एक फिल्म में लीड रोल करना था। लेकिन, उन्हें शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी, क्योंकि उनकी बेटी रेनी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी'। सुष्मिता सेन के मुताबिक, 'रेने को मेरी वहां मेरी जरूरत थी। जब वह मेरी जिंदगी में आई तो उसकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। उसकी एक मेडिकल कंडीशन थी, जो बहुत सीरियस थी। मैं अक्षय और करीना के साथ कनाडा में फिल्म कर रही थी'।
सुष्मिता ने बताया, 'यह एक मल्टी-स्टार कास्ट मूवी थी। इस वजह से मेरे पर दबाव भी था। लोगों ने तो कहना शुरू कर दिया था कि ये 24 साल में ही मां बन गई है। अब ये अपने करियर को सीरियसली नहीं लेगी। अब इस बात को गलत भी साबित करना था। इसलिए मुझे तो समय पर भी पहुंचना चाहिए। अपना काम करना चाहिए, वो भी बिना शिकायत के।'
सुष्मिना सेन ने आगे बताया, 'मुझे मुंबई से कॉल आया। मेरे पापा ही रेने की देखभाल कर रहे थे। उन्होंने मुझे बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर है। मैंने फौरन फ्लाइट ली और वापस आ गई। मुझे पता था कि ये मेरे करियर का अंत था। मुझे इसका दुख भी है'। एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं सबकुछ छोड़ छाड़कर अपनी बेटी के पास वापस आ गई और एक हफ्ते वहीं रही। उसके ठीक बाद जब मैं काम पर वापस जाने के लिए तैयार थी तो सबकुछ खत्म हो चुका था। बहुत नुकसान हो चुका था। मेरे हाथ से फिल्म जा चुकी थी।'