वाशिंगटन। पिछले कुछ दिनों से लाल सागर में तनाव बढ़ रहा है, इसी बीच अमेरिका ने यमन के हूती नियंत्रित इलाकों में पांच हमले कर दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा है, कि तीन मोबाइल एंटी शिप क्रूज मिसाइलों, एक मानव रहित सतही जहाज और एक मानव रहित जलीय जहाज को निशाना बनाते हुए हमला किया गया है। 
ब्रिटिश सेना के यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस सेंटर के हवाले से बताया जा रहा है कि हूती के हमले में क्षतिग्रस्त जहाज ने विस्फोट के बाद भी अपने आप को बनाए रखने की सूचना दी है। बताया गया है कि जहाज पर सवार चालक दल सुरक्षित हैं। वहीं निजी सुरक्षा फर्म एंब्रे के हवाले से बताया गया, कि ब्रिटिश-पंजीकृत, लेबनानी-संचालित मालवाहक जहाज संयुक्त अरब अमीरात में खोरफक्कन से बुल्गारिया के लिए जा रहा था। यह जहाज क्या लेकर जा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ हमले के तुरंत बाद ही हूती ने ऐसा कोई दावा भी नहीं किया है कि हमला उसी के द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि गाजा पट्टी में हमास और इजराइल के बीच शुरु हुए नवंबर के बाद युद्ध के कारण लाल सागर और आसपास के जल क्षेत्र में लगातार हमले हो रहे हैं और पानी में जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है। जहाज़ों पर हो रहे लगातार हमलों से एशिया, मध्यपूर्व और यूरोप के बीच व्यापार के प्रमुख मार्ग में नौवहन खतरे में आ गया है।