पुणे ड्रग तस्करी मामले में नाइजीरियाई कनेक्शन आया सामने 


पुणे। पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार रात पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में छापेमारी कर 100 करोड़ से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया. पुलिस ने 52 किलोग्राम मेफेड्रोन स्टॉक भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जाँच में पुलिस को पता चला कि पुणे में जब्त ड्रग मामले के आरोपी हैदर शेख को एक विदेशी नाइजीरियाई नागरिक ने एमडी ड्रग्स दिया था. शेख को इन एमडी दवाओं को भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी। उसकी तलाश के लिए पुणे पुलिस की एक टीम रवाना की गई. इस बीच पुणे पुलिस की टीम कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंच गई और बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली में 400 किलो ड्रग्स जब्त की गई हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 800 करोड़ रूपये से ज्यादा है. पुलिस जांच में पुणे ड्रग तस्करी मामले का नाइजीरियाई कनेक्शन होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. इन 3 आरोपियों के नाम वैभव माने, अजय करोसिया और हैदर शेख हैं। माने और हैदर के खिलाफ ड्रग तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया है. माने और हैदर शेख को पिछले साल यरवदा जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद से दोनों ने ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया. हैदर ने ड्रग्स का स्टॉक पुणे के विश्रांतवाड़ी इलाके में नमक के पैकेट में छुपा कर किया था. पुलिस जांच में पता चला है कि पुणे में मादक पदार्थों की तस्करी का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है। साथ ही पुणे में पकड़ी गई ड्रग्स को देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी बेचा जाने वाला था. इन्हें मुंबई में पॉल और ब्राउन ड्रग तस्कर को बेचा जाना था। पॉल और ब्राउन दोनों विदेशी नागरिक हैं।