बिना लाइसेंस के चला रहे थे क्लब
भिलाई। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया। रिसाली में एक होटल में अनुमति बिना बार संचालन पर कार्रवाई की गई।इसके अलावा उक अन्य को अवैध शराब सहित पकड़ा। आबकारी विभाग की टीम ने होटल मार्क क्लब रिसोर्ट रिसाली भिलाई में बिना लायसेंस के क्लब बार का संचालन पाया। इस रिसोर्ट के संचालक बिरेन्दर ठाकुर व मैनेजर जटा शंकर पाठक पर कार्रवाई की गई।टीम के द्वारा विदेशी मदिरा 100 पाईपर, बकार्डी रम, ब्लैक लेबल, एब्सलूट, ब्लैकबेरी, सूला वाइन, केटल वन, मैजिक मोमेंट, बैलनटाइन, ब्लेण्डर, सिंगनेचर, रेड लेबल, ब्रीजर, इन विभिन्ना ब्राण्डों के कुल 14.370 बल्क लीटर तथा बडवाइजर, सिम्बा एवं हेनिकेन बीयर के कुल 9.850 बल्क लीटर जब्त कर आरोपितों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।