सीएम यादव ने एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने प्रदेश पार्टी कार्यालय से एलईडी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज रवाना कर दिया है।
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एलईडी रथों को बुधवार 06 मार्च को हरी झंडी दिखाई और उन्हें रवाना किया है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और वसुधैव कुटुंबकम जो हमारी पार्टी का उद्देश्य है, उसी भावना से प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता के साथ जुड़कर एलईडी रथों के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। ये सुझाव विकास और सुशासन की दृष्टि से भविष्य में हमारे संकल्प-पत्र के लिए लिए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे सीएम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में तीसरी बार फिर सरकार बने और भारत दुनिया का नंबर एक देश बने, इसी भावना के साथ प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए दो-दो एलईडी रथों को रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि एलईडी रथों के माध्यम से लोकसभा क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताया जाएगा।
एमपी के मन मोदी और...
सीएम डॉ यादव ने कहा कि एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार बनाई। जनता के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने कहा कि हर चुनौतियों में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नेतृत्व को सफल सिद्ध किया है।
कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक हेमंत खण्डेलवाल, महापौर श्रीमती मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, पूर्व सांसद आलोक संजर, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा, प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा, विकास बोंदरिया, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, सुश्री नेहा बग्गा एवं पैनलिस्ट शिवम शुक्ला सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।