कांग्रेस में 10 सीटों पर बनी सहमति
भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सियासी दलों की बैठक जारी है। टिकट वितरण को लेकर दोनों दलों के नेता उलझन में हैं कि किन्हें उम्मीदवार बनाया जाए और किसे नहीं। इसी कश्मकश के बीच कांग्रेस अपने लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक पार्टी के बीच 10 सीटों पर सहमति बन गई है।
दरअसल 1 मार्च को दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी जिसमें सिंगल नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 28 लोकसभा सीटों में से करीब 10 सीटों पर नेताओं के बीच सहमति बन चुकी है। 10 लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बन चुकी है। अन्य बची हुई सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। बता दें कि भोपाल में लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है।