पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो का आईईडी बरामद किया गया है। यह आईईडी 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था।

बता दें कि 212 बटालियन सीआरपीएफ और जिला बल के जवान किस्टाराम थाना क्षेत्र के कैंप पोटाकपल्ली से संयुक्त अभियान पर निकले थे। एरिया डोमिनेशन के दौरान जवानों ने मौके पर ही आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

संयुक्त कार्यवाही से नष्ट किया आईईडी

अभियान के दौरान के 8 जनवरी को सुरक्षाबलों द्वारा कैम्प पोटकपल्ली से 1 किलोमीटर दूरी के पास 15 किलोग्राम वजनी आईईडी को बरामद किया गया। सुरक्षाबलों द्वारा सुझ-बुझ और सर्तकता से आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इसमें 212वाहिनी सीआरपीएफ और जिला बलों की संयुक्त कार्यवाही रही।