क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट जारी
रविवार को क्रिप्टो मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बिटकॉइन दोपहर 1 बजे 3.83% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 15.46 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसकी कीमत में 61 हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट आई है। वहीं इथीरियम की बात करें तो बीते 24 घंटों में इसकी कीमत में 3.70% की गिरावट देखी गई है। यह 2,564 रुपए घटकर 80 हजार 907 रुपए पर आ गई है। हालांकि डॉजकॉइन और सोलाना में आज तेजी देखने को मिल रही है।
सोलाना, डॉजकॉइन और USD कॉइन में आज बढ़त देखने को मिल रही है। डॉजकॉइन में 7.25% और सोलाना में 3.92% की तेजी देखने को मिली है। वहीं USD कॉइन में 0.25% की तेजी देखी गई है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत 10 नवंबर 2021 को 52 लाख रुपए (69,000 डॉलर) के पार पहुंच गई थी लेकिन अब यह 15.46 लाख रुपए पर आ गया है। यानी ये अपने ऑलटाइम हाई से अभी भी 78% नीचे है।