हर जगह शेयर न करें अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी
केंद्र सरकार ने आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई द्वारा शुक्रवार 27 मई को जारी वो प्रेस रिलीज वापस ले ली है, जिसमें लोगों को किसी भी संस्था को आधार की फोटोकॉपी न देने की सलाह दी गई थी। सरकार ने यूआईडीएआई की उस सलाह को वापस ले लिया है, जिसमें आम जनता को अपने आधार की फोटोकॉपी किसी भी संगठन के साथ साझा करने के लिए आगाह किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि वह उस प्रेस रिजीज को वापस ले रहा है, क्योंकि इसका दुरुपयोग हो सकता है।
रिलीज में लोगों को सलाह दी गई कि वे किसी भी संगठन के साथ अपने आधार की फोटोकॉपी साझा न करें, क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है। सरकार ने वैकल्पिक रूप से एक मास्क्ड आधार, जिसमें आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक दिखते हैं, उसका इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सरकार ने बयान में कहा है कि प्रेस रिलीज की गलत व्याख्या की संभावना को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।