Earthquake in Delhi-NCR: शुक्रवार देर रात राजधानी दिल्ली- NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. बताया जा रहा है कि ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था.

घरों से भागे लोग
शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता का भूकंप आते ही बिल्डिंगे तेज-तेज हिलने लगी. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत उत्तर-प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होती ही लोग घरों से बाहर भागे. इसके अलावा बिहार,उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए.

नेपाल में रहा केंद्र
3 नवंबर की देर रात आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई है. जनहानि की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है.


MP के कई जिलों में भूकंप
मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा में भी भूकंप ​​​​​​के झटके महसूस किए गए। प्रदेश के आगर मालवा और मुरैना जिले के कुछ हिस्सों में भी धरती में कंपन महसूस किया गया। शुरुआती जानकारी में प्रदेश में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।