हमीदिया अस्पताल के नए भवन में प्रथम तल में पर हुई घटना 


भोपाल ।  शहर के सबसे पुराने अस्पताल हमीदिया के बच्चा वार्ड में फाल्स सीलिंग टूटकर अचानक गिर गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची अन्यथा बडा हादसा हो सकता था। यह घटना अस्पताल के नए भवन में प्रथम तल में स्थित बच्चा वार्ड में हुई। इस तरह की घटनाओं से इस नए भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।  हादसे की वजह से वार्ड में हंगामा मच गया और थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके तुरंत बाद आसपास के बच्चों और उनके स्वजनों को कमरे से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि अस्पताल में फाल्स सीलिंग गिरने की घटना तब हुई, जब वार्ड में बच्चे भर्ती थे। हालांकि गनीमत यह रही कि वार्ड के जिस हिस्से में फाल्स सीलिंग गिरी, वहां कोई बच्चा नहीं था। अगर कोई बच्चा वहां भर्ती होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस हादसे से हमीदिया अस्पताल की नए भवन के निर्माण कार्य पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले भी हमीदिया के नए भवन में इस तरह की घटना हो चुकी है। हमीदिया अस्पताल की 13 मंजिला बिल्डिंग के निर्माण में 479 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसमें मरीजों के इलाज के लिए दो ब्लाक बनाए गए हैं। साथ ही नर्सिंग अस्पताल कम कालेज, पार्किंग, गर्ल्स हास्टल आदि का निर्माण कराया गया है। लेकिन इस तरह की घटनाओं से इस नए भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।घटना को लेकर हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डा. आशीष गोहिया ने बताया कि वार्ड में भर्ती सभी बच्चे पूरी तरह से ठीक हैं। सीलिंग बच्चों से दूर गिरी।