दमोह ।  दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत जबेरा कोरता रोड पर स्थित एक बिल्डिंग में संचालित कृषि सेवा केंद्र में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने प्रयास किया गया, लेकिन नाकाफी साबित हुआ। मुख्य सड़क मर्ग पर संचालित में नर्मदे कृषि सेवा केंद्र में अचानक से दोपहर के समय आग लग गई और धुआं उठने लगा आग इतनी भीषण तरीके से लगी कि देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और बिल्डिंग में रखी कृषि दवाएं, कृषि उपकरण जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों  का नुकसान हुआ है। जबरा कोरता रोड पर आग लगने की इस घटना से अफरा तफरी माहौल निर्मित हो गया।

तीव्र गति से बिल्डिंग में लगी आग

फायर ब्रिगेड जबेरा जनपद मुख्यालय पर नहीं होने की वजह से तेंदूखेड़ा एवं दमोह से फायर ब्रिगेड बुलाई गई जिसके आने में काफी समय लगने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। स्थानीय स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किया जा रहे हैं, लेकिन आग इतनी तीव्र गति से बिल्डिंग में लगी है कि सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।