GST काउंसिल की बैठक 28-29 जून को
जीएसटी काउंसिल की बैठक की तारीख आ गई है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि काउंसिल की 47वीं बैठक 28-29 जून, 2022 को श्रीनगर में होगी। पहले, जीएसटी काउंसिल की बैठक अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की व्यस्तता के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री की अगुवाई में होती है और इसमें केंद्र-राज्यों के वित्त मंत्री शामिल होते हैं। इस बार बैठक में टैक्स स्लैब के युक्तिकरण पर मंत्री समूह की अंतरिम रिपोर्ट को लेकर मंथन हो सकता है। वहीं, जीएसटी के कार्यान्वयन को भी 1 जुलाई, 2022 को पांच साल पूरे हो जाएंगे। इस लिहाज से भी बैठक काफी अहम है। बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति मुआवजा के मुद्दे को उठाया जाएगा क्योंकि कई गैर-भाजपा शासित राज्य इसे आगे विस्तार की मांग कर रहे हैं।