गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम का परिणाम घोषित
गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली गई 12वीं विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 72.02 फीसदी रहा। शिक्षा मंत्री जीतू भाई वाघाणी ने बोर्ड की वेबसाइट www.gseb.org पर परिणाम जारी किया। बारहवीं विज्ञान की परीक्षा में 68681 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए इनमें से 196 ने ए-1 ग्रेड हासिल किया। लाती परीक्षा केंद्र का परिणाम सबसे श्रेष्ठ 96.12 प्रतिशत रहा जबकि दाहोद परीक्षा केंद्र का परिणाम सबसे कम 40.1 9 फीसदी रहा।बारहवीं विज्ञान में अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम 72.57 प्रतिशत रहा जबकि गुजराती माध्यम का परिणाम 72.04 फीसदी रहा। राज्य की 64 स्कूल का परिणाम सौ फीसद रहा जबकि 16 स्कूल का परीक्षा परिणाम 10% से कम रहा।गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम सुबह 10 बजे के बाद जारी किया जाएगा।