IT शेयरों में आई भारी गिरावट
शुक्रवार को सेंसेक्स सूचकांक 736 अंक फिसलकर 54,966 के स्तर पर खुला, जबकि दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 231 अंक टूटकर 16,452 के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 900 अंक तक टूट गया।अमेरिकी बाजारों में रात भर और एशियाई शेयरों में आज सुबह तेज गिरावट देखी गई। इसके कराण घरेलू बेंचमार्क सूचकांकों को गहरा नुकसान हुआ। बीएसई सेंसेक्स 987.43 अंक तक गिर गया। बीएसई सेंसेक्स -1.77% गिरकर 54,714.80 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 300.15 अंक गिरकर 16,382.50 पर बंद हुआ। इसमें -1.8% की गिरावट दर्ज की गई।