इंदौर ।   गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सोमवार को ली जाने वाली इंदौर संभाग के कार्यकर्ताओ की बैठक निरस्त कर दी गई है। हालांकि वह कुछ खास लोगों से वन टू वन बातचीत कर रहे हैं। 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि होने की वजह से यह निर्णय लिया गया। अमित शाह फिलहाल इंदौर में हैं। वे दोपहर को ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे।

देर रात पहुंचे इंदौर

शाह रविवार को उज्जैन में थे। सभा को संबोधित करने के बाद देर रात तक उन्होंने उज्जैन संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इसके बाद वे इंदौर पहुंचे। इंदौर में वे ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में ठहरे हैं। यहां कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओं से उनकी मुलाकात का कार्यक्रम भी है। शाह सोमवार सुबह 11.30 बजे संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने वाले थे, लेकिन अब वे बैठक नहीं लेंगे। हालांकि कुछ लोगों से चर्चा जारी है, जो भाजपा से नाराज बताए जा रहे हैं।