पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त उछाल
Paytm के शेयरों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अच्छी-खासी तेजी देखी गई। खबर लिखे जाते समय BSE पर Paytm के शेयर 8.40 प्रतिशत यानी 48.35 रुपये की तेजी के साथ 623.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को पेटीएम के शेयर 575.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। वहीं, बाजार के तेजी के बावजूद LIC के स्टॉक्स 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 825.75 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करते नजर आए। शुक्रवार को LIC के शेयर 826.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे।पेटीएम ने वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी जिसके अनुसार कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 761 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पीले की समान तिमाही में 444 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में Paytm का राजस्व 89 प्रतिशत बढ़कर 1,541 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके पीछे ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू में अच्छी ग्रोथ रही। इस अवधि के दौरान Paytm ने 21 लाख नए MDR उपकरण वितरित किए। साथ ही, लोन के मूल्य में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।