राहु केतु दोष से जीवन कष्टदायी ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को छाया या पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है. जिनकी कुंडली में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव रहता है, उनका जीवन कष्टदायी हो जाता है.


राहु-केतु की दशा-महादशा
अगर आपकी कुंडली में राहु-केतु की दशा-महादशा है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि, किन उपायों से राहु-केतु दोष का निवारण होगा और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.

राहु दोष से व्यक्ति मानसिक तनाव
राहु दोष से व्यक्ति मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, कीमती चीजों का बार-बार खोना, अधिक क्रोधित होना राहु-केतु दोष के लक्षण है.

कलह-क्लेश
बार-बार मरा सांप, छिपकली और पक्षी दिखाई देना, नाखून का कमजोर होना, पारिवारिक कलह-क्लेश और मुकदमे आदि जैसी समस्याएं बढ़ने लगती है.

शारीरिक समस्याएं
कुंडली में अगर केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव हो तो इससे शारीरिक समस्याएं परेशान करती हैं. राहु दोष से बाल झड़ना, जोड़ों में दर्द, चर्म रोग, रीढ़ की हड्डी की समस्या, नसों में कमजोरी जैसी कई बीमारियां होती है.

Rahu Ketu
जीवन और शरीर में इस तरह के संकेत दिखे तो समझ जाएं कि, राहु-केतु का बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में किसी ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाएं और राहु-केतु दोष होने पर ज्योतिषी की सलाह पर इन उपायों को जरूर करें.