बिलासपुर । अमर शहीद हेमू कालानी संस्कृतिक मंडल द्वारा सिंध के लाडले क्रांतिकारी वीर  सपूत अमर शहीद हेमू कॉलनी की 100वी जन्मशताब्दी शनिवार 23 मार्च को प्रात: 9 बजे समिति के संयोजक नानक राम खटूजा, संरक्षक प्रभाकर मोटवानी, अध्यक्ष खुशाल दास वाधवानी, सचिव प्रकाश बहरानी, प्रवक्ता हरिकिशन गंगवानी, रमेश मेंहरचंदानी, अमर पमनानी एवं समिति के सदस्यों ने  हेमू कॉलोनी चौक पर स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर  तत्पश्चाप 10 बजे पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी भक्त कंवर रामनगर  में मुख्य अतिथि डा. ललित मखीजा पूर्व  प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,धनराज आहूजा अध्यक्ष पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि विजय यादव  वार्ड पार्षद भक्त कवर रामनगर एवं राम लालचंदानी अध्यक्ष पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी ने वीर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर  दीप प्रज्वलित किया.इस अवसर पर डॉ . माखीजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने समाज, अपने व्यापार के अलावा देश के लिए भी समय निकालना चाहिए, देश के लिए कुछ करना चाहिए अपने बच्चों को यह प्रेरित करें की इतनी अल्पायु में वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम शहीद हेमू कालानी ने देश की खातिर , हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए वर्तमान में जो छोटे परिवार के चलन है इस वजह से व्यापार एवं अध्ययन के क्षेत्र में ही उलझ जाते हैं जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी देश के बारे में नहीं सोच पाती हमें इस क्षेत्र में भी जागृत होना चाहिए .कवित्री मुस्कान बच्चानी द्वारा हेमू कालानी पर  वीर रस की कविता सुनाई पूज्य सिंधी पंचायत  सरकंडा के राजू धामेजा ने हेमू कॉलानी  का जीवन परिचय दिया  कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रकाश बहरानी द्वारा किया गया आभार व्यक्त राजू धामेजा ने किया। 100वी जन्म शताब्दी कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के सभी अध्यक्षगण, व्यापार विहार व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद मेघानी,डा.  होतचंदानी, पूज्य पंचायत सिंधी कॉलोनी के संरक्षक हूंदराज जैसवानी, पूज्य सेंट्रल पंचायत महिला विंग अध्यक्ष कविता मंगवानी, सोनी बहरानी, पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कॉलोनी के अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी, देवरी खुर्द  पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष आनंद देशर, विजय दुसेजा,राम सुखीजा, राधा कृष्ण नागदेव, शत्रुघन जेसवानी, गोपाल सिंधवानी, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम पश्चात प्रसाद स्वरूप  स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी  समिति के प्रवक्ता हरिकिशन गंगवानी ने बताया कि 1977में डॉक्टर खियल दास लालचंदानी ने हेमूकॉलानी संस्कृतिक मंडल का गठन किया था जिसका उद्देश्य कबड्डी, केरम,  बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं साल में दो बार हेमू कॉलानी के जन्म दिवस एवं शहीदी दिवस पर कार्य करती है।