भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के गर्माते राजनीतिक वातावरण के बीच भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होते जा रहे हैं। इस बीच शिवपुरी जिले में शिवराज सरकार में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि एक वॉट्सएप ग्रुप में मंत्री यशोधरा राजे के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था।
भौंती पुलिस के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के खिलाफ बक्सनपुर गांव निवासी  शिवाजी राजा पिता पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने सबूतों के साथ शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र लोधी पिता भगत सिंह लोधी और भरत पिता खेमराज लोधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 505 के तहत प्रकरण कर लिया है। शिवाजी राजा चौहान ने पुलिस को बताया कि ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा नाम का एक वॉट्सएप ग्रुप क्षेत्र में संचालित है। इस वॉट्सएप ग्रुप में गणेशखेड़ा के रहने वाले जितेन्द्र पिता भगत सिंह लोधी और भरत पिता खेमराज लोधी द्वारा फेसबुक पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सिंधिया परिवार और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के विरुद्ध अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर असम्मानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। इसके साथ ही मंत्री यशोधरा राजे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी वाली इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा है। समाज के सभी वर्ग के लोगों की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और सिंधिया परिवार से दिल से आस्था जुड़ी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपियों के इस कृत्य से समाज में सामाजिक व राजनैतिक वैमनस्यता फैल रही है। जिससे क्षेत्र में आपसी शंका का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। शांति भंग होने की पूर्ण संभावना पैदा हो गई है।