डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सबसे निचले स्तर पर
बुधवार को बाजार खुलते के साथ ही भारतीय रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ रिकॉर्ड लो पर जाता नजर आया है। विदेशी फंडों की तरफ से लगातार हो रही बिकवाली के चलते रुपये पर दबाव बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर होता जा रहा है।रुपया अपनी पिछली क्लोजिंग से 11 पैसे से गिरकर 78.86 के आसपास फिसल गया है। भारतीय समयानुसार 10 बजकर 58 मिनट पर रुपया 78.89 पर ट्रेड करता नजर आया है। दिलचस्प बात यह है भारतीय मुद्रा बुधवार को भूटान की मुद्रा से भी नीचे ट्रेड कर रहा है। भुटान की मुद्रा नुगुलट्रुम बुधवार को 78.375 पर ट्रेड कर रहा है।