विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम इस वक्त आराम पर है। टीम इंडिया को अगले महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने है। वनडे विश्व कप और एशिया कप को देखते हुए ये दौरा भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। इस बीच हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये बताया जा रहा है कि टीम इंडिया को जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करना है, लेकिन ये दौरा पुरुष नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम का है।

अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विमेंस प्रीमियर लीग के बाद लगातार आराम पर है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की मेजबानी करने का फैसला किया है। बता दें कि सबसे पहले टी-20 सीरीज से मुकाबले की शुरुआत होगी, जिसका आगाज 9 जुलाई से होगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम 6 जुलाई को आगामी सीरीज के लिए ढाका पहुंच जाएगी। बांग्लादेश महिला क्रिकेट बोर्ड की अध्यक्ष शफीउल आलम चौधरी नाडेल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश इस सीरीज की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की व्हाइट बॉल सीरीज के मुकाबले शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि 11 साल में पहली बार ऐसा होगा जब शेर ए बांग्ला स्टेडियम में महिला क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। आखिरी बार बांग्लादेश महिला टीम ने इस जगह पर साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। इस बार सभी मुकाबले दिन में खेले जाएंगे।

जानें पूरा शेड्यूल यहां-

पहला टी20 मैच- भारत बनाम बांग्लादेश- 9 जुलाई

दूसरा टी20- भारत बनाम बांग्लादेश-11 जुलाई

तीसरा टी20- भारत बनाम बांग्लादेश-13 जुलाई

पहला वनडे-  भारत बनाम बांग्लादेश-16 जुलाई

दूसरा वनडे- भारत बनाम बांग्लादेश 19 जुलाई

तीसरा वनडे- भारत बनाम बांग्लादेश- 22 जुलाई