देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इंफोसिस के कर्मचारी वर्क फॉर्म होम और वर्क फॉर्म ऑफिस दोनों जगह से काम करने के लिए तैयार है। लेकिन इंफोसिस के कुछ क्लाइंट ने कंपनी से मांग की है कि वह उनका प्रोजेक्ट ऑफिस से संभालें ना कि घर से।कंपनी की 42वीं वार्षिक आम बैठक में एक शेयरधारक के सवाल का जवाब देते हुए इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा कि भविष्य में, अधिक सोशल कैपिटल की आवश्यकता होगी जहां लोगों को नई चीजें, प्रशिक्षण, आदि करने के लिए एक-दूसरे से जुड़ने की जरूरत होगी।सीईओ ने कहा कि कंपनी यह चाह रही है कि कर्मचारियों के पास घर से काम करने या हाइब्रिड तरीके से काम करने की क्षमता हो। सीईओ ने कहा कि कुछ मामलों में क्लाइंट चाहते हैं कि उनके प्रोजेक्ट को ऑफिर से संभाला जाए तो हमारे पास ऐसे कर्मचारी हैं जो कैंपस के अंदर काम कर रहे हैं।