जियो ने लॉन्च किया पहला कैलेंडर मंथ वैलिडिटी प्लान
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में एक नए प्रीपेड प्लान की पेशकश की है. इस प्लान को ‘Calendar Month Validity’ की टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 259 रुपये हैं. ये एक बजट प्लान है. कंपनी के मुताबिक, ये एक यूनिक प्रीपेड प्लान है क्योकिं ये यूजर्स को 1 कैलेंडर मंथ यानी की पूरे 30 दिन और 31 दिन तक की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स ऑफर करता है. जियो ने दावा किया है कि ये देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है जिसने फुल मंथ वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान के तरह यूजर्स को रोजाना 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान का एक सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को ये होगा कि एक साल में रिचार्ज की संख्या केवल 12 होगी. जबकि, इससे पहले 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में यूजर्स को सालभर में 13 रिचार्ज करने होते थे. डिटेल में देखें इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में
इसी के साथ, प्लान में डेली डेटा खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाती है. इसके अलावा, प्लान में कुछ एडिशनल बेनेफिट्स भी शामिल हैं जिनके तहत यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioCloud, और JioSecurity जैसे Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है.