बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियरों को 100 रूफटॉप प्लांट लगवाने का लक्ष्य
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, मध्य प्रदेश के 16 जिलों में लागू की जा रही है। सभी 16 जिलों के विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ जूनियर इंजीनियरों को 100 घरों मे रूफटॉप प्लांट लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए वालंटियर फोर्स भी तैयार करने को कहा गया है।
नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारी इस संबंध में बैठक ले चुके हैं। 16 जिलों के विद्युत वितरण कंपनियों मे पदस्थ जूनियर इंजीनियरों ने इस योजना में काम भी शुरू कर दिया है। जिन उपभोक्ताओं के यहां रूफटॉप प्लांट लगाए जाएंगे। उन्हें 7 फ़ीसदी ब्याज पर बैंकों से लोन दिलवाने की जिम्मेदारी भी जूनियर इंजीनियरों को दी गई है।
प्रथम चरण में 16 जिले
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में इस योजना का काम शुरू किया जा रहा है। इसमें भिंड, मुरैना, ग्वालियर,दतिया, गुना, शिवपुरी, श्योपुर,राजगढ़,विदिशा, अशोक नगर, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, रायसेन, सीहोर और भोपाल जिले को शामिल किया गया है। 40000 उपभोक्ताओं को इसका लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विद्युत वितरण कंपनी के सभी 400 इंजीनियर मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।