नर्मदापुरम ।    राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीम लेकर आए खरगोन के कोच नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गए। ट्रेन से बैग उतारते समय उनका पैर फिसल गया, जिसके कारण वो प्लेटफार्म से नीचे गिरे और ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनके दोनों पैर कट गए। उन्हें गंभीर हालत में शहर के नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज सारन ने बताया कि 48 वर्षीय कोच मुसर्लिन शेख, पिता गुलाम हुसैन मोहम्मद, 49 मैन रोड मोहम्मदपुर तहसील गोगांव जिला खरगोन निवासी हैं। वह ओवरनाइट एक्सप्रेस से सोमवार रात्रि में गिर गए थे। जिससे उनके दोनों पैर कट गए। आरपीएफ के जवानों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।