भारतीय टीम को WTC फाइनल में आसानी से हारने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया, एशेज में भी इंग्‍लैंड को धूल चटाने को लेकर तैयार है। पैट कमिंस की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। स्मिथ और ट्रेविस हेड के बल्ले से रन निकल रहे हैं। पैट कमिंस के लिए एक और अच्छी बात यह की ट्रेविस हेड ने जब-जब शतक लगाया है, तब-तब ऑस्टेलिया ने टेस्ट मैच जीता है। ट्रेविस हेड उस वक्त सुर्खियों में आ गए, जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। ट्रेविस हेड ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ हेड ने महज 174 गेंद पर 163 रन की लाजवाब पारी खेली थी। दूसरी पारी में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और 18 रन बनाकर आउट हो गए।

ट्रेविस हेड के टेस्ट शतक

ट्रेविस हेड ने पहला टेस्ट शतक (161) 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने 366 रन से मैच जीता।
साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड ने 114 रन बनाए थे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 247 रन से जीता था।
एशेज सीरीज 2021-22 के पहले टेस्ट मैच में तीसरा शतक (152) लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया।
एशेज सीरीज 2021-22 के पांचवें टेस्ट मैच में हेड ने चौथा शतक (101) लगाया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन से जीता।
पांचवां शतक (175) हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2022 में लगाया था। वेस्टइंडीज यह मैच 419 रन से हार गया था।
छठा शतक (163) WTC फाइनल में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ लगाया। भारत को 209 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना।

2019 में बनाया गया था उपकप्तान

ट्रेविस हेड पैट कमिंस के लिए बहुत लकी हैं। साल 2019 में रेगुलर उपकप्तान मिचेल मार्श की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया टीम का नया उपकप्तान बनाया गया। इसी साल ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हेड ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। श्रीलंका के खिलाफ ट्रेविस ने 161 रन की पारी खेली। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने 366 रन से जीता था।

आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हेड

बता दें कि ट्रेविस ने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक लगाए हैं। इन सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। हेड ने एडिलेड में खेले गए मैच में 175 रन की मैराथन पारी खेली थी। ट्रेविड हेड ने अभी तक 38 टेस्ट मैच खेले हैं। इनकी 59 पारियों में 47.07 की औसत से 2542 रन बनाए हैं। इस दौरान 6 शतक और 13 अर्धशतकीय पारियां खेलीं हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ट्रेविस हेड तीसरे स्थान पर है। ऐसे में इंग्लैंड को ट्रेविड हेड से सावधान रहने की आवश्यकता। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी की, ट्रेविस के बल्ले से रन निकले और उसे जीत मिले।