आसमान से छलका रहमतों का पैगाम, चांद दिखा, शुरू हुए रमजान
भोपाल । इस्लाम के पांच बुनियादी उसूलों में ज्यादातर को अपने में समेटे रखने वाला महीना रमजान सोमवार से शुरू हो गया है। चांद दिखने के साथ हुए एलान के बाद मस्जिदों में नमाज ए तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को पहला रोज़ा रखा जाएगा। महीने भर चलने वाले इस सिलसिले में मुस्लिम समुदाय रोजा, नमाज, जकात, फितरा और भलाई के कामों का पालन करेंगे। काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी और चांद देखने वाली कमेटी रुअते हिलाल कमेटी ने सोमवार शाम को मोती मस्जिद में चांद देखने की रस्म अदा की। इस दौरान बड़ी तादाद में शहरवासी भी मौजूद थे। शाम को मगरिब की नमाज के बाद आसमान में चांद की तलाश की गई। बादलों से खाली आसमान में चांद की झलक आसानी से दिखाई दे गई। इसके बाद शहर काजी और मुफ्ती ने आसपास के शहरों से भी मोबाइल पर चांद दिखाई देने की तस्दीक की। चांद दिखाई कन्फर्म होने के बाद कमेटी ने रमजान की शुरुआत का एलान कर दिया।
तरावीह से हुई शुरुआत
शहर की सैकड़ों मस्जिदों में सोमवार रात से रमजान की खास नमाज तरावीह शुरू हो गई है। अधिकांश मस्जिदों में 25 और 27 दिन में तरावीह पढ़ी जाएगी, जबकि कुछ मस्जिदों में 5, 7, 10 या 14 दिन में भी तरावीह की नमाज अदा की जाएगी।
मस्जिदों में तैयारियां बाजार भी गुलजार
रमजान माह में बढ़ने वाले नमाजियों की तादाद के लिहाज से मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई है। यहां सफाई, पानी, बिजली, पंखे, कूलर आदि के इंतजाम किए गए हैं। इधर सेहरी और इफ्तार के लिए काम आने वाले व्यंजनों की खरीद के लिए बाजार में कई दुकानें सज गई हैं। अपनी जरूरतों के लिए बाजार में उमड़े लोगों की वजह से बाजारों में दिन से भीड़ लगना शुरू हो गई थी। खरीद फरोख्त का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
तोप, आतिशबाजी से एलान, सोशल मीडिया से मुबारकबाद
देर शाम काजी ए शहर द्वारा किए गए रमजान की शुरुआत के एलान को लोगों तक पहुंचाने के लिए मुहल्ले की मस्जिदों से फटाखे दागे गए। चांद का ऐलान होने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का सहारा लिया।