सागर ।    मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सागर पहुंचे। जहां सौ करोड़ की लागत से बनाए जा रहे संत रविदास मंदिर का निरीक्षण किया और पीटीसी ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया। साथ ही सागर में रानी अवंती बाई राजकीय विश्वविद्यालय का भूमिपूजन कर अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। सागर में डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किए जाने के बाद सागर में एक राजकीय विश्वविद्यालय की मांग की जा रही थी, जिसको पूरा करते हुए सागर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने नए विश्वविद्यालय का भूमिपूजन कर विश्वविद्यालय का विधिवत शुभारम्भ किया।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सागर शिक्षा की धरती है। यहां के सपूत डॉ. हरि सिंह गौर ने अपनी पूरी कमाई दान कर इस विश्वविद्यालय का निर्माण किया था। ऐसे महापुरुष को भारत रत्न दिए जाने की मांग को भी मेरा समर्थन है। सीएम मोहन यादव ने सागर में एक  आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। मकरोनिया और बंडा में पीजी कॉलेज खोलने की भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंजूरी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि तुरंत स्वास्थ सेवा के मामले में हमने एयर एंबुलेंस शुरू की है, जिसका लाभ सागर को भी मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने मंच से ही किडनी की बीमारी से पीड़ित बालक मोहित राजपूत का इलाज सरकार द्वारा कराने की घोषणा की।