Nifty और Sensex गिरावट के साथ हुए बंद
वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क शुरुआती बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहे और बिकवाली के दबाव में आ गए। कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों और विदेशी फंड के आउटफ्लो ने भी इस पर असर डाला। सेंसेक्स में 185 अंक की गिरावट देखी गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 185.24 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती तेजी के बाद दिन के दौरान यह 474.98 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,091.43 तक पहुंचा था लेकिन इसके बाद सेंसेक्स रिकवर हुआ और कम गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, व्यापक एनएसई निफ्टी 61.80 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,522.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की बात करें तो इसमें नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस को सबसे ज्यादा गिरावट का सामना करना पड़ा। सेंसेक्स की इन सब कंपनियां के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है जबकि इसके विपरीत, एमएंडएम, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील लाभ पाने वाली कंपनियों में रही हैं। इनके शेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है।