निर्मला सीतारमण राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय का करेंगी उद्घाटन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के तहत राष्ट्र को गोवा के पणजी में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय 'धरोहर' समर्पित करेंगी। पीआईबी की विज्ञप्ति में कहा गया है मांडवी नदी के तट पर पणजी की प्रसिद्ध ब्लू बिल्डिंग में धरोहर स्थित है। यह दो मंजिला इमारत है। जिसे पहले पुर्तगाली शासन के दौरान अल्फांडेगा के नाम से जाना जाता था, 400 साल पुरानी है।प्रेस सूचना ब्यूरो की विज्ञप्ति में कहा गया है कि धरोहर देश में अपनी तरह का एक संग्रहालय है जो न केवल देश भर में भारतीय सीमा शुल्क द्वारा जब्त की गई कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है बल्कि आम जनता के ज्ञान के लिए बुनियादी सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को भी दर्शाता है।हाल ही में इसमें जीएसटी गैलरी को शामिल गया है, जो नए भारत के सबसे ऐतिहासिक अप्रत्यक्ष कर सुधार यानी वस्तु और सेवा कर के बनने की यात्रा को प्रदर्शित करता है।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि विनिवेश का मतलब किसी सार्वजनिक कंपनी को बंद करना नहीं बल्कि उसे अधिक सक्षम और पेशेवर बनाना है।