कल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड के दामों में गिरावट के बाद आज तेल कंपनियों ने अपडेटेड रेट जारी कर दिए हैं। कल ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत गिरकर 73.35 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था जिसके बाद आज एक बार फिर से तेल के दाम रिवाइज हुए हैं।आज एक बार फिर से देश की जनता को राहत देते हुए तेल कंपनियों ने दामों को स्थिर रखा है। फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज हम आपको देश के मेट्रो और प्रमुख शहरों में तेल के अपडेटेड रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।जून के शुरुआत में सरकार के सूत्रों ने बताया था कि तेल कंपनियां जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दामों को घटा सकती है। आपको बता दें कि सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों को कोविड और अन्य अंतराष्ट्रीय कारणों से जो नुकसान हुआ था वो अब पूरा हो चुका है। जिसकी पुष्टी अलग-अलग तेल कंपनियों के लेटेस्ट तिमाही के नतीजे से हुई है।