भिलाई। सूर्या नगर के जल चुके आशियाने ने प्रभावितों को बेहद गंभीर जख्म दिया है, लोगों की मदद ने उस जख्म पर मरहम का काम किया। सूर्या नगर अग्निकांड में 131 परिवार प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों के 600 सदस्यों के रहने खाने तथा कपड़े की व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन, निगम प्रशासन तथा समाजसेवी संस्थाएं दिन रात जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन इन्हें मुआवजा देने की भी तैयारी कर रहा है। साथ ही आग में जल चुके राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाने के लिए शिविर भी लगाए जाने की तैयारी चल रही है।

बता दें कि बीते शनिवार को पावर हाउस बस्ती में भीषण आग लग गई थी। इस आगजनी में 131 परिवार प्रभावित हुए थे। आग कैसे लगी इसको लेकर जांच चल रही है, पर आग ने 131 परिवारों के 600 सदस्यो के सपने को जलाकर खाक दिया, पर भिलाई के लोगों ने संवेदना दिखाई। इन परिवारों को एक पल भी अकेला नहीं छोड़ा। पूरे समय शहर के लोग सूर्या नगर के प्रभावितों के साथ खड़े रहे। सबके रहने, खाने, कपड़े की व्यवस्था की।अब जिला प्रशासन व भिलाई निगम प्रशासन द्वारा इनका आशियाना फिर से बनवाया जा रहा है। बांस-बल्ली व टीन मौके पर पहुंच चुकी है। लोगों ने अपना आशियाना बनाना शुरू भी कर दिया है।