भोपाल । उड़ती खबर का हवाला देते हुए मंच से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कह दिया कि मौजूदा सांसद शंकर लालवानी का टिकट कट गया है। पार्टी उनकी जगह किसी महिला को टिकट देगी। यह बात उन्होंने भाजपा की पहली सूची में इंदौर सहित प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों के होल्ड होने को लेकर कही। विजयवर्गीय बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि कौन-कौन चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस पर सभी ने हामी भर दी। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि इतनी महिलाएं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी तो हम क्या करेंगे। हालांकि विजयवर्गीय ने बाद में चर्चा में कहा कि मैं सिर्फ मजाक कर रहा था कि कौन-कौन चुनाव लड़ना चाहता है। अभी इंदौर का टिकट तय नहीं हुआ है। शंकर जी भी उम्मीदवार हैं। महिलाओं को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 प्रतिशत मकानों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम से है। यह महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में उठाया कदम है। विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि शंकर जी का टिकट इसलिए कटा क्योंकि महिला को टिकट देना है। ऐसी उड़ती-उड़ती खबर मिली, पता नहीं मुझे। महिला सांसद होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला को लड़ाओ। सुरक्षित सीट से लड़ाओ। विजयवर्गीय ने महिलाओं के चुनाव लड़ने पर मजाकिया अंदाज में मंच पर बैठे आइडीए के पूर्व अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से कहा- क्यों जयपाल जी, आपने तो आइडीए छोड़ दिया। आप कुकिंग क्लास ज्वाइन कर लो। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शक्ति वंदन अभियान के तहत पश्चिम बंगाल से संपूर्ण देश के स्वसहायता समूह के सदस्यों को वर्चुअल संबोधित किया था। कार्यक्रम का ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सीधा प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में महिला नेत्रियां, स्वसहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई थीं।