प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पीएम करीब 8,000 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रेल मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्यपाल पुरी जाएंगे। वे 19 तारीख को सुबह 10 बजे फिर से हरियाणा के लिए रवाना होंगे।

राज्यपाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 तारीख को ओडिशा लौटेंगे। हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मीडिया में चर्चा हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय को राजभवन से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसलिए राज्यपाल के इस एक दिवसीय प्रवास के दौरान मंत्रिपरिषद के विस्तार की संभावना कम ही है।मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज पुरी में रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड में भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ पांडियन के भी शामिल होने की उम्मीद है। पुरी-हावड़ा वंदे एक्सप्रेस सेवा शुरू हो जाने से दोनों प्रदेश के लोगों को इसका फायदा होगा।