प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम बढ़ा
केंद्र ने मंगलवार को अपनी प्रमुख बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के प्रीमियम में बढ़ोतरी कर दी है। पीएमजेजेबीवाई के प्रीमियम में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब योजना का प्रीमियम एक जून से 330 रुपये से बढ़ाकर 436 रुपये प्रतिवर्ष किया गया है। वहीं, पीएमएसबीवाई के प्रीमियम को 67 प्रतिशत बढ़ाकर 20 रुपये सालाना किया गया है। अभी तक इस योजना में प्रीमियम 12 रुपये प्रतिवर्ष था। सरकार ने कहा है कि पिछले कुछ समय में दोनों योजनाओं में क्लेम की संख्या बढ़ने के कारण यह फैसला किया गया है। 31 मार्च 2022 तक पीएमजेजेबीवाई से 6.4 करोड़ और पीएमएसबीवाई से 22 करोड़ सक्रिय सदस्य जुड़े थे। शुरुआत से अब तक पीएमएसबीवाई योजना में 1,134 करोड़ रुपये का प्रीमियम एकत्र हुआ है जबकि 2,513 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार से पीएमजेजेबीवाई में 9,737 करोड़ रुपये के प्रीमियम संग्रह के सापेक्ष क्लेम के रूप में 14,414 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।